गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में होगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हो रहा है, जहां व्यापार जगत के दिग्गज पहुंचे। बता दें कि, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला से मुलाकात की। सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि, आज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की। पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।
आज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की।
पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #पधारो_सा@P_Fiala pic.twitter.com/j1jlx02R4X
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें