CM मोहन यादव का दूसरा विदेश दौरा, 4 दिन के लिए जा रहे जापान, जानें A टू Z पूरा शेड्यूल

0
21

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दूसरे विदेश दौरे पर जा रहे हैं। 28 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा 31 जनवरी तक चलेगी। इस बार वे जापान जा रहे हैं। 4 दिन की यात्रा में वे जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में मध्यप्रदेश के लिए निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर वन—टू—वन संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी करेंगे।

गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद जापान दौरा

मुख्यमंत्री जापान जाने के लिए 27 जनवरी को दिल्ली से रवाना हो जाएंगे। 28 जनवरी की रात 2:25 बजे वे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। रात 3:45 बजे इम्पीरियल होटल पहुंचेंगे। सीएम यहां पर फ्रेंडस ऑफ एमपी की जापान टीम से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 9:15 बजे भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात होगी। सुबह 10:15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

निवेश को लेकर होगी बैठक

11:30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश निवेशक बैठक में शामिल होंगे। उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 1:30 से 3 बजे तक उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शिरकत करेंगे।

उद्योगपतियों के साथ वन टू वन बैठक

दूसरे दिन 29 जनवरी को सुबह 7 से 8:30 बजे तक इम्पीरियल होटल में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे, जिनमें केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। फिर सुबह 10:15 बजे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स पहुंचकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। बाद में सीएम टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे इम्पीरियल होटल पहुंचकर फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ संवाद एवं भोज करेंगे।

तीसरे दिन ये रहेगा शेड्यूल

तीसरे दिन 30 जनवरी को टोक्यो से सुबह 4:30 बजे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से निकलकर सुबह 8:30 बजे कोबे पहुंचेंगे। यहां सीएम सिस्मेक्स कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे। कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद वे पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद ओसाका में इम्पीरियल होटल में दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव-सत्र में शामिल होंगे।
चौथे दिन पहुंचेंगे क्योटो

चौथे दिन 31 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 6 से 7 बजे तक जीटूजी (Govt. to Govt.) एवं बीटूजी (Businessman to Govt.) मीटिंग में संबोधन देंगे। ओसाका से सुबह 7 बजे निकलकर क्योटो पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे क्योटो पहुँचकर जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति को जानने के लिये विभिन्न साइट्स का विजिट करेंगे। दोपहर 2 बजे क्योटो से शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से यात्रा कर शाम 4:30 बजे टोक्यो पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 4:30 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होकर शाम 5:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।
पहली विदेश यात्रा पर गए थे ब्रिटेन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इससे पहले अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत ब्रिटेन और जर्मनी पहुंच थे। 24 नवंबर 2024 से 29 नवंबर तक डॉ. मोहन यादव ने यहां निवेश की संभावनाएं तलाशी थीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here