मप्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंचे हैं। यहां हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री यादव ने कल पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की एवं उनके इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बता दें CM मोहन यादव हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे यहां अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर इलाज करवाया जाएगा और उनके हितों का भी ध्यान रखा जाएगा।
आज हरदा के शासकीय अस्पताल पहुँचकर घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में चर्चा की। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है।
मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/0PXRkzXlnK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें