सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वह सोमवार हाथरस में आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 01:40 बजे बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में निकुंज हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के जनसभा में भीड़ को देखते हुए हाथरस में सोमवार को रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जनसभा के दौरान शहर में आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों के संचालन में नई व्यवस्था लागू की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें