अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेजस’ ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है। मीडिया की माने तो, इस बीच मंगलवार को कंगना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ के लोक भवन सभागार में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी यह फिल्म देखी। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंगना ने सोशल मीडिया X(ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के आखिरी सीन में महाराज जी (मुख्यमंत्री) अपने आंसू नहीं रोक सके। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें झलक आई। महाराज जी आपकी सराहना और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें