मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज शहर में 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 43 परियोजनाओं का शिलान्यास व 110 का लोकार्पण किया जाएगा। कुल 501 करोड़ रुपये के विकास कार्य हैं। केडीए, जल निगम, पीडब्लयूडी, एनएचएआइ, यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, नगर निगम, ग्रामीण अभियंत्रण से जुड़े विकास कार्य इसमें शामिल हैं।
मीडिया की माने तो, जिलाधिकारी विशाख जी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किदवई नगर व जेके मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारी देखी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारी की निगरानी कर लें, किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें