उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैशाखी के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के नाका हिंडोला गुरुद्वारे में पहुंचे। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुद्वारे में मम्था टेका और आर्शीवाद लिया। सीएम योगी ने बैशाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सिख समाज को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज का भाव था ‘चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार’। सीएम योगी ने कि सिख समाज की मांग थी कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की स्मृति को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया। हम सब इसका अभिनंन करते हैं।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि, “हम सब इसका अभिनंदन व्यक्त करते हैं। ये युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है कि देश और धर्म के लिए जो भी योगदान देगा, समाज उसके प्रति किसी भी रूप में नतमस्तक होगा।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा श्री गुरु नानक देव जी की पावन स्थली करतारपुर साहिब जाने के लिए कितनी तकलीफ होती थी, लेकिन उसे एक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद संभव हुआ।
बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर आज लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
बैसाखी के ही दिन स्थापित खालसा पंथ बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके धर्म ध्वजा को दुनिया के अंदर बड़े गौरव के साथ फहराने का कार्य कर रहा है।
आप सभी को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/haFMhBmKkF
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें