छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। मीडिया की माने तो, इस दौरान मुख्यमंत्री साय 174 करोड़ 93 लाख रुपए की अलग-अलग 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे। इसके साथ ही 3 हजार रामचरित मानस भी वितरित करेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका बालोद जिले का यह पहला दौरा होगा।
बता दें कि, गुंडरदेही के एक निजी स्कूल के मैदान में आयोजित तुलसी मानस प्रतिष्ठान के रामचरितमानस की प्रति वितरण कार्यक्रम में सीएम साय शामिल होंगे। इस दौरान सीएम साय 21 लोगों को रामचरितमानस की प्रति भेंट कर रामचरितमानस के पठन-पाठन और जन-जन तक इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आम जनता को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही इसी मंच से कुल 3 हजार रामचरित मानस वितरण करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, विष्णुदेव साय तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, आदिवासी विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। इस समारोह में छत्तीसगढ़ की फेमस मानस मण्डलियों द्वारा भजन की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय 05 रामायण मण्डलियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें