भोपाल: आज राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की महिला गैस उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अनुदान राशि अंतरित की। मीडिया की माने तो, उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राहियों और लाड़ली बहनों के खातों में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ की अनुदान राशि अंतरित की।
सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में गैस रिफिल योजना की ₹219 करोड़ अनुदान राशि का अंतरण प्रदेशभर में 36 लाख 62 महिला हितग्राहियों के खाते में गैस अनुदान की राशि पहुंचाई गई। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा- “मैंने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की 36.62 लाख बहनों को श्रावण मास में गैस सिलेंडर रिफिल 450 में उपलब्ध कराने हेतु 219 करोड़ की राज्य अनुदान राशि का अंतरण कर सभी बहनों को बधाई दी” आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों की जिंदगी बेहतर बने, उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाएं, जिंदगी में कोई कष्ट न रहे, यही मेरी जिंदगी का मिशन है। कल ही मैंने फैसला किया कि नौकरियों में 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की ही करूंगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें