सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव जिले को करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड शो के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि, मुख्यमंत्री बालाघाट जिले में औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे गुडरूघाट गांव में 450 करोड़ रुपयों की लागत वाले एथेनॉल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मिरगपुर गांव में 135 करोड़ रुपयों की लागत की इंसुलेशन इलेक्ट्रिक टेप निर्माण इकाई का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इसके बाद डॉ यादव छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर रोड शो के साथ ही शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे इस जिले में भी अनेक विकास संबंधी योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें