मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे है। आज सीएम यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे। यहां मुख्यमंत्री आज विश्व वेटलैंड दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम इंदौर के सिरपुर तालाब पर किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आज सुबह इंदौर के सिरपुर में विश्व वेटलैंड दिवस 2024 कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे दोपहर को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम परिसर हॉल का लोकार्पण करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर लगभग 3 बजे इंदौर से भोपाल आएंगे। एयरपोर्ट इंदौर से रवाना होकर हैंगर भोपाल आएंगे। वहीं शाम को बजट के संबध में चर्चा करेंगे। इसके बाद प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर से चर्चा करेंगे।
बता दें कि, इंदौर के दो तालाब सिरपुर और यशवंत सागर पर इस वर्ष के विश्व वेटलैंड दिवस का अंतराष्ट्रीय आयोजन आज 2 फरवरी को होगा। सिरपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राज्यमंत्री और रामसर सचिवालय की महासचिव डाॅ. मुसौंदा मुंबा विशिष्ट अतिथि होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



