मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आजमगढ़ मंडल की पांच लोकसभा सीटों के लिए रणनीति सेट करने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री यहां आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल हुए। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, विधानसभा और लोकसभा दोनों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आजमगढ़ पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और राज्यमंत्री गिरीश यादव ने स्वागत किया। इससे पहले वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वीरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. यादव का स्वागत किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें