CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। मीडिया की माने तो, इसमें 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को पंजीकरण में छूट देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिल सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों में वर्षवार मेरिट के आधार पर नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सचिवालय में होने वाली बैठक में उद्यान और कृषि विभाग के लिए एक महानिदेशक की नियुक्ति के लिए पद सृजित करने का प्रस्ताव,उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव अहम रहने वाला है। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से संबंधित महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधित प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। राशन कार्डधारकों को 50% सब्सिडी पर चीनी, नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण शुल्क को बराबर करने पर चर्चा, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग कैडर बनाने पर चर्चा और प्रदेश के तीन जिलों में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा स्क्रैप पॉलिसी के बाद अब कंडम वाहनों की बिक्री के लिए नीति का प्रस्ताव, मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम प्रस्ताव के साथ ही लावारिश डेड बॉडी पर मेडिकल छात्र प्रेक्टिकल कर सके इससे संबंधित नियमावली के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



