CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नीतीश कुमार 29 जून को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आधिकारिक आवास पर जदयू के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री और जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा रामनाथ ठाकुर एवं बिहार और अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के विश्लेषण और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पार्टी की मांग पर भी चर्चा की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
Social Media