CM पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

0
111
Source: @pushkarsinghdhami
Source: @pushkarsinghdhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने समारोह को संबोधित किया। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और वर्चुअल रूप में उपस्थित पाँचों लोकसभा के पार्टी के समस्त पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। बता दें कि, इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंन्‍द्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सम्मानित पदाधिकारीगण, विधायकगण एवं कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया की माने तो, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- लोकसभा चुनावों के लिए बहुत कम समय शेष रह गया है, सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना है। हमारी पार्टी की यह यात्रा संघर्षों की यात्रा रही है, इसमें अनेक निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज नए युग का प्रारंभ हो रहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि, हमारी पार्टी राजनीति और राष्ट्रनीति को एकसाथ लेकर चलती है। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 2024 का समय भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का समय है। इस चुनाव में एक ओर परिवारवाद वाले लोग हैं एक ओर राष्ट्रवाद वाले लोग हैं। आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ”हमारे कार्यकर्ता सकारात्मक ऊर्जा के साथ जनता के बीच जायें। हम दीवार बनकर खड़े होंगे और देश की प्रगति एवं उन्नति को किसी क़ीमत पर रुकने नहीं देंगे।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here