सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तराखंड को जेल सुरक्षा के लिए कई अधिकारी और बंदी रक्षक मिले। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 27 डिप्टी जेलरों तथा 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति -पत्र वितरित किये। आज कुल 312 अभ्यर्थियों को नियुक्ति -पत्र प्रदान किये गये।
बता दें कि, इस दौरान सीएम धामी बोले ये सभी लोग अपनी सेवा से उत्तराखंड में कैदियों और जेलों के लिए अच्छा माहौल तैयार करेंगे। धामी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज का दिन आप सभी के लिए काफी ख़ुशी का दिन है, क्योंकि कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा आप पहले दिन से ही अपने लिए नियम निर्धारित कर लें कि आपको पद के अनुरूप जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन आप पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे।
युवाशक्ति को मिल रहा रोज़गार
समृद्धि के खुल रहे नए द्वारशासकीय आवास पर कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 285 बंदी रक्षकों एवं 27 डिप्टी जेलरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को उज्ज्वल कार्यकाल… pic.twitter.com/urxQHnefyy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 2, 2024
उत्तराखंड के 11 जिलों में 3741 कैदियों की क्षमता है। इन जेलों में 7921 से अधिक कैदी बंद हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी उत्तराखंड की जेल पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड में चार जिले ऐसे हैं जहां पर आज तक जेल नहीं है। जिसमें उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले शामिल हैं। उत्तराखंड में दूसरे राज्यों के कैदी भी बंद हैं। बरहाल, उत्तराखंड में आचार संहिता से पहले सरकार और कई विभागों में इसी तरह से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। साथ ही विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें