राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सुधांशु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर नजर आए। वहीं अयोध्या जाने वाले बीजेपी विधायकों में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और चंद्रभान सिंह आक्या भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ अयोध्या में रामलला के दरबार में पहुंचे हैं।
मीडिया की माने तो, इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश पहुँच कर कहा कि, “मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है। मैंने एक तंबू में रामलला के दर्शन किए थे। यह सुखद है कि हम भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। मुझे लगता है अभिभूत हूं…मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है।” 500 साल बाद राम मंदिर में विराजे हैं। निश्चित रूप से अयोध्या देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र है। अयोध्या में माहेश्वरी समाज धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ”500 साल तक रामलला टेंट में थे। 22 जनवरी को रामलला को एक भव्य और दिव्य मंदिर में जगह मिल गई। निश्चित रूप से अयोध्या भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र भी है। भविष्य में आप देखेंगे कि अयोध्या की भव्यता का असर दुनिया में दिखेगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें