मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को डीग-भरतपुर के दौरे पर रहेंगे। ERCP को लेकर हुए MOU को लेकर सीएम का डीग, नगर, भरतपुर और रूपवास में स्वागत होगा। दौरे को लेकर डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और भरतपुर कलेक्टर अमित यादव अधिकारियों की बैठक ली। सीएम के आने की तैयारियां की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, डीग जिले में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। डीग जिले के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में पहुंच कर ईआरसीपी आभार सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रदेश के दो मंत्रियों जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कल (23 फरवरी) को डीग जिले के नगर में पहुंच कर ईआरसीपी आभार सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें