लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार अभी से शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार की पूरी रणनीति बना ली है। चुनाव के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक में जिन जनपदों में चुनाव होना है, वहां प्रचार करना शुरू कर दिया है। बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा में जनसभा के साथ प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा में तीसरे चरण यानी 7 मई को चुनाव होना है। भाजपा ने आगरा में दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आगरा सुरक्षित से एसपी सिंह बघेल और फतेहपुरसीकरी से राजकुमार चाहर पर पार्टी ने दांव खेला है। आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदाताओं को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से वह शमसाबाद स्थित एपी कॉलेज में फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर करीब 1 बजे सूरसदन पहुंचेंगे। यहां वह करीब एक घंटे तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे वो आगरा से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें