उप्र: सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया। बीजेपी ने इस सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। मैनपुरी में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना है। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपने बड़े-बड़े नेताओं की जनसभाओं और रोड शो कराकर अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जनता को अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ मैनपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के लिए रोड शो करने मैनपुरी पहुंचे हैं।
मीडिया की माने तो, रोड-शो से पहले भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने शंख और घंटा बजाकर किया उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम का रोड-शो शुरू हुआ। इस दौरान महिलाओं ने फूल बरसाए। सीएम लोगों का अभिवादन स्वीकार कर जयवीर सिंह को जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके रोड-शो में 25 से ज्यादा बुलडोजर चल रहे हैं। यह रोड-शो लगभग 3 किलोमीटर हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। योगी आदित्यनाथ का रोड-शो छोटे क्रिश्चियन मैदान से शुरू होकर करहल चौराहे पर समाप्त हुआ।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया।
बीजेपी ने इस सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4gabNf0ujM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
मीडिया की माने तो, लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए नामांकन का आज 7वां दिन है। तीसरे चरण के चुनाव में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा, कैसरगंज लोकसभा सीट शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें