मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिशन रोजगार के अंतर्गत आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 278 सहायक आचार्य, 2,142 स्टाफ नर्स एवं 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। बता दें कि, इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश वासियों को 750 से अधिक एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट (A.L.S.) एम्बुलेंस की सौगात भी दी।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 2142 स्टॉफ नर्स को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। सभी अपने दायित्व को समझें और जीवन में कितना भी धन संपदा हो लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत करीब ढाई हजार लोगो को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। सभी मानव सेवा में लगें। कैरियर के साथ लोगों का आशीर्वाद और दुआ भी लें। स्वस्थ शरीर से ही धर्म साधना हो सकती है। आज एलोपैथ और आयुष विधा में एक साथ नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यह ईश्वरी कृपा है।
जानकारी के लिए बता दे कि, सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को 750 से अधिक एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट (A.L.S.) एम्बुलेंस की सौगात भी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले साढ़े छह वर्षों में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सेवाओं में जितनी प्रगति की है, उसी क्रम को बढ़ाते हुए आज 750 से अधिक नई एम्बुलेंस और 81 एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ हो रहा है। हमारी परंपरा इस बात को कहती है। ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ यानि, जितने भी धर्म के साधन हैं, यह सभी स्वस्थ शरीर से ही संभव हो पाएंगे। आज कोई उत्तर प्रदेश का नाम छिपाता नहीं है, जो नहीं भी है वह भी बोलता है कि ‘मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं’।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें