जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत, शैक्षिक कार्यक्रमों को समाहित करते हुए वाई-20 (यूथ 20) का आयोजन काशी में किया गया है। इसी कड़ी में जी-20 समूह के सदस्य देशों के अतिरिक्त 9 अतिथि देशों व यूएन के अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े 130 युवा छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं। मीडिया की माने तो, आयोजन का औपचारिक उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं, कहीं से लगता है कि युवाओं की प्रतिभा पर प्रश्न खड़ा करने का प्रयास किया जाता है तो मुझे इस बात का दुख होता है कि कौन सा ऐसा कालखंड नहीं था, जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा से समाज को नई दिशा न दी। युवा शक्ति के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं, उन्होंने संकल्प लिया था ‘निसचर हीन करऊं महि, भुज उठाई पन कीन्ह’… जब भारत की धरती से उन्होंने राक्षसी प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान किया था, तब राम युवा ही थे।
उन्होंने राम और कृष्ण का भी इस दौरान उदाहरण देते हुए युवाओं को आज का नेता और कल का भविष्य बताया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बुद्ध, शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, वीर शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, रानी लक्ष्मीबाई समेत भारत को गौरवान्वित करने वाले पुरोधाओं का गुणगान करते हुए आयोजन की महत्ता को रेखांकित किया। मथुरा को कंस व राक्षसों के अत्याचार से मुक्त करने वाले ‘परित्राणाय साधुनाम्, विनाशाय च दुष्कृताम्’ का आह्वान करने वाले श्रीकृष्ण भी युवा ही थे। दुनिया को निर्माण का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध, ज्ञान प्राप्त करने के बाद पहला उपदेश इसी सारनाथ में देते हैं, तब वे भी युवा ही थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद व नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जिन्होंने जी-20 समिट से जुड़े कई समिट के आयोजन का अवसर यूपी को दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें