मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली फ्री गैस सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने आज लोकभवन सभागार में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत यूपी के पौने दो करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। मीडिया की माने तो, आज धनतेरस के पावन अवसर पर लखनऊ में यूपी सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ लागत से प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के 1.75 करोड़ लाभार्थी परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ। योगी सरकार उज्जवला के तहत यूपी के लोगों को दो फ्री एलपीजी सिलेंडर देगी। पहला सिलेंडर लोगों को दिवाली के मौके पर मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के रूप में वर्ष 2016 में मिले इस उपहार ने लाखों वंचित एवं गरीब परिवारों को स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराके उन्हें स्वस्थ जीवन के राह पर चलने का मार्ग दिखाया है। सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने बहुत सारे लोगों के जीवन को बचाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्या का समाधान कर दिया। आज रसोई गैस के लिए कोई लाइन नहीं लगाता है। होली के अवसर पर भी हम फरवरी-मार्च में फ्री रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें