उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज मैनपुरी में जनसभा आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर कक्षा पहली से बारहवीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, जिससे कि छात्रों और अभिभावकों को असुविधा न हो। मैनपुरी में बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे जिले के स्कूल बंद रखने का आदेश मैनपुरी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ‘सीएम योगी की लोकसभा उपचुनाव के लिए 2 दिसंबर को रैली प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भारी यातायात होने की संभावना के चलते छात्रों और उनके अभिभावकों को अत्यंत असुविधा हो सकती है। ऐसे में बच्चों और उनके अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय और निजी स्कूल 2 दिसंबर को बंद रखे जाएं।’ मीडिया की माने तो, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ के आज जिले में कई कार्यक्रम हैं। मुख्यमंत्री यहां बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में रैली और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थिति को देखते हुए भारी यातायात होने की संभावना है, जिसके कारण छात्रों को असुविधा हो सकती है। ऐसे में बच्चों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें