CM योगी को भेंट में मिला चाँदी का बुल्डोज़र

1
250

योगी को बुल्डोज़र बाबा कह रहे लोग

उप्र: प्रदेश में BJP के पुनः सत्ता में आने पर गोरखपुर के व्यापारियों द्वारा CM योगी को चांदी का बुलडोज़र भेंट किया गया। इस विधानसभा चुनाव में BJP के जीतने के बाद पहली बार गोरखपुर आए CM योगी को उपहार में ज़्यादातर बुल्डोज़र मिल रहे है। होली पर्व पर गीता वस्त्र के Director शंभु शाह व संजय शाह ने CM योगी आदित्यनाथ को चाँदी का बुल्डोज़र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया है। बड़ी मज़ेदार बात यह है कि UP में BJP के दुबारा सत्ता में आने पर बाज़ारों में बुल्डोज़र के खिलौने की माँग बढ़ गई है। आम चर्चा में CM योगी को लोग बुल्डोज़र बाबा कहने लगे हैं।

Google search engine

1 COMMENT

  1. भविष्य में अगर योगी जी पीएम का कार्यभार संभालते हैं ।तभी देश सनातन के सही अर्थों को समझ सकेगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here