उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर के लिए निकल गए। बता दें कि सीएम योगी एमएमएमयूटी में 11.86 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। मीडिया की माने तो, प्रशासनिक भवन 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नित नई ऊंचाइयों को हासिल करे इसके लिए मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। राष्ट्र निर्माण, लोक कल्याण में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ये हम सब जानते हैं। लोग देशों और प्रदेशों की रैंकिंग की बात करते हैं। इसमें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की स्थिति को देखा जाता है। आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर नंबर 2 पर है।
Image source: @myogiadithyanath
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें