CM योगी ने पूर्वांचल के युवा गन्ना किसानों को गन्ना रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। मीडिया की माने तो, साथ ही वर्चुअली सहकारी गन्ना व चीनी मिल समितियों के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी किया। युवा गन्ना किसानों को खेती की ओर जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ना किसानों के लिए गन्ना रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गई है। खास करके पूर्वांचल के क्षेत्र से आने वाले गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। करीब 135 गन्ना किसानों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से पुरस्कार नहीं दिए गए थे, जिनको आज मिल रहे है। 6 साल से CM योगी के नेतृत्व में गन्ना उत्पादन में पूरे देश में प्रथम स्थान है। कोरोना में भी मिलें चलती रहीं। CM योगी ने कहा कि दुनियाभर में यूपी अपनी मिठास पहुंचता है। 6 साल पहले पर्ची चोरी, घटतौली और आंदोलन का दौर था। किसान अपनी फसल को आग लगाने को मजबूर था। PM मोदी ने किसानों के लिए कई रिफार्म लागू किए। इससे बड़ा बदलाव आया। मीडिया सूत्रों की माने तो, आज यूपी गन्ना एवं चीनी उत्पादन, खांडसारी और इथनॉल उत्पादन में पहले स्थान पर है। अब जरूरत प्राकृतिक खेती की है। पंजाब में बढ़ते कैंसर की बड़ी वजह कीटनाशकों का प्रयोग है। प्राकृतिक खेती से धरती माता के साथ आपकी सेहत भी ठीक रहेगी। CM योगी लोक भवन में प्रदेश के उन्नतिशील गन्ना किसानों के सम्मान समारोह और नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें