मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफटॉप प्लांट के लोकार्पण एवं प्रशासनिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण, MBBS छात्रों के लिए जी+5 प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया।
मीडिया की माने तो, गोरखपुर में बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफटॉप प्लांट के लोकार्पण एवं प्रशासनिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आज का दिन इस मेडिकल संस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, जब यहां ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी का वाहक ये मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इसके साथ ही MBBS की 50 बढ़ी हुई सीटों के लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यहां शिलान्यास किया गया है। इस अवसर पर पूरे कॉलेज को मैं बधाई देता हूं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें