उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सफेद बारादरी कैसरबाग में आज शनिवार को हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस उद्घाटन समारोह में योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘Vocal for Local’ व ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आधारशिला और उसकी आत्मा का कार्यक्रम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभागी सभी हस्तशिल्पियों और कारीगर बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दी।
मीडिया की माने तो, ग्रामश्री एवं क्राफ्ट रूट्स द्वारा आयोजित हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “हम लोगों ने वर्ष 2018 में प्रदेश के परंपरागत उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘One District-One Product’ का अभिनव कार्यक्रम प्रारंभ किया।” उन्होंने कहा कि, “आप स्वयं तो आत्मनिर्भर हैं, अन्य लोगों के लिए भी एक नई प्रेरणा हैं। इस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं। आज हम लोग भारत सरकार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में Indian Institute of Packaging की स्थापना का कार्य कर रहे हैं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें