CM योगी ने जनसभा को किया संबोधित: कहा-अब भारत में पटाखा भी फूटता तो पाकिस्तान सफाई देता है, कहीं सर्जिकल स्ट्राइक न हो जाए

0
43

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनंद गोंड के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महसी विधानसभा के रमपुरवा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में कांग्रेस व सपा गठबंधन को आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि  महाराजा सुहेलदेव की वीरभूमि, महर्षि बालार्क की तपोभूमि व चहलारी नरेश बलभद्र सिंह की पावन भूमि पर भाजपा के समर्थकों ने पंडाल की सीमा को तोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में सीमाएं सुरक्षित नहीं थी। आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार फैला हुआ था। गरीब भूख से मरता था। किसान आत्महत्या करता था। जगह-जगह दंगे होते थे। गुंडागर्दी होती थी। मंदिर व सीआरपीएफ कैंप व कचहरी में आतंकी हमला होता था। बीते 10 वर्ष के मोदी के कार्यकाल में दुनिया में भारत का सम्मान हुआ है। आतंकवाद व नक्सलवाद समाप्त हुआ है। अब अगर हिंदुस्तान में कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है सोचता है कहीं लेने के देने न पड़ जाए, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक न हो जाए। हमारी सरकार ने हाईवे, रेलवे, एक्सप्रेसवे, एम्स, यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज बनवाए।

बता दें कि, बहराइच में भी महाराजा सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया। कांग्रेस के कार्यकाल में सरयू नहर राष्ट्रीय योजना छह वर्ष तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही। 45 साल तक काम पूरा नहीं हुआ। मोदी सरकार में यह योजना पूरी हुई। 14 लाख हेक्टेयर भूमि को नहरों से पानी मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार योजना बनाती थी और भ्रष्टाचार करती थी। हम योजना बनाते भी हैं और उसे लागू भी करते हैं। मोदी सरकार में विकास सर चढ़कर बोल रहा है। मैं यहां सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं आया हूं। यह वही धरती है जिसने सोमनाथ के गुनहगार सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने उनके पापों का दंड दिया था।

कांग्रेस, सपा व बसपा ने अपने कार्यकाल में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक न बनवा करके उनका अपमान किया। उन्हें भय था कि कहीं महाराजा सुहेलदेव का स्मारक बनवाया तो मसूद गाजी के समर्थक उनसे नाराज न हो जाए और उन्हें वोट न दे। हमारी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक बनवाने का काम किया और उन्हें सम्मान दिया। सीएम ने सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा यह वही लोग हैं जो राम मंदिर को बेकार कहते हैं। भारत में जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। अबकी बार निश्चित ही भाजपा सरकार 400 सीट के पार होगी।

मीडिया की माने तो, भाषण के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन सैलाब से अपील करते हुए कहा कि इस बार यूपी में भाजपा गठबंधन की 80 सीटें आ रही हैं। यहां से भी भारी मतों से डा. आनंद गोंड को जिताकर संसद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री आगमन से सांसद अक्षयवरलाल गोंड, पूर्व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, सदर अनुपमा जायसवाल, अपना दल विधायक राम निवास वर्मा, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने भी लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और भाजपा को वोट देने की अपील की।

News source: Amarujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here