मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), 41 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और 16 कोषाध्यक्ष/लेखा को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मिली जानकारी के अनुसार, अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारियों से मुलाकात की। अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि भर्ती परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता में सेंधमारी करने वालों से सरकार पूरी सख्ती के साथ निपट रही है।
पूरी ईमानदारी से करें अपना कार्य: सीएम योगी
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान नव चयनितों का आवाहन किया कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें। क्योंकि वह अपने कार्यकाल में लोगों की दुआ भी ले सकते हैं और बद्दुआ भी ले सकते हैं। यह आपको ही तय करना होगा। ऐसे तमाम रिटायर अधिकारी मेरे पास आते हैं और सचिवालय के चक्कर लगाते दिखते हैं, जिनका काम नहीं होता।मैं ऐसे लोगों से कहता हूं कि आपका काम तो आपके उत्तराधिकारी ही नहीं कर रहे हैं। जवाब भी कुर्सी पर थे तो ऐसा ही करते थे। आखिर वही फल खाएंगे जो बीज बोया होगा। कार्यक्रम में 39 उप जिला अधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षको और 16 कोषाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी मौजूद रहे।
UPPSC द्वारा चयनित 39 उपजिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों एवं 16 कोषाधिकारियों/लेखाधिकारियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
आप सभी उत्तर प्रदेश की स्पीड को बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे, इसी कामना के साथ हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/6E7KtTVOXt
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 14, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें