छत्तीसगढ़: CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

0
38

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से अपने गृह जिले जशपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान साय जिले के कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे खेल गतिविधियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समय बितायेंगे व लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आज दोपहर करीब 11 बजे जशपुर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय फरसाबहार के तमामुंडा और मनोरा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के साथ तपकरा में चल रहे गायत्री महायज्ञ व शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होगे। उनके साथ पत्थलगांव विधायक गोमती साय और जशपुर विधायक रायमुनि भगत सहित जिले भर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। शहर के रणजीता स्टेडियम में चल रहे फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में ओडिशा और झारखंड सहित 48 टीम भाग ले रहीं है।

मुख्यमंत्री ग्राम तामामुंडा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे और वहां से 1.45 बजे मनोरा विकासखण्ड के ग्राम डांडटोली पहुंचेंगे। वे वहां शहीद वीर बुद्ध भगत जयंती समारोह में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरांह 3.25 बजे तपकरा पहुंचेंगे। साय वहां लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री तपकरा से कार द्वारा शाम 7 बजे जशपुर पहुंचेंगे और वहां 7.30 बजे स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। CM साय कार्यक्रम के बाद रात्रि 8 बजे जशपुर से कार द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे ग्राम बगिया पहुंचेंगे। वे ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here