छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से मंत्रालय स्थित कैबिनेट हॉल में होगी। इस बैठक में किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है।
मीडिया की माने तो, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले होने वाली इस बैठक में सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। वहीं, इस बैठक में राज्य के 24 लाख किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के अंतर की राशि के भुगतान के साथ महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा मोदी की गारंटी में किए गए कुछ वादों के क्रियान्वयन के संबंध में भी समीक्षा संभव है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी कैबिनेट में मुहर लगाई जा सकती है। राज्य में तेंदूपत्ता की खरीदी समर्थन मूल्य में किए जाने के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका व बच्चों के लिए छात्रवृत्ति प्रारंभ किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें