छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित राजभवन के पास भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 30 और 31 जनवरी तक सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी कार्यालय खोले जाएंगे। इन्हीं कार्यालयों में लोकसभा चुनाव का संचालन किया जाएगा। वहीं 1 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान शुरू होगा। अभियान में पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजित करेगी।
जानकारी के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में डागा टॉवर, राजभवन के पास सिविल लाइन में कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रायपुर सांसद सुनील सोनी समेत साय केबिनेट के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक्टिव मोड में आ चुकी है। BJP मंगलवार को रायपुर में केंद्रीय चुनाव कार्यालय शुरू कर रही है, वहीं कांग्रेस ‘हमारा बूथ, करेंगे मजबूत’ अभियान का आगाज करने जा रही है। इसके साथ ही भाजपा एक बार फिर मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी।
आज सिविल लाइन रायपुर में भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। यह कार्यालय जन अपेक्षाओं एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति का सर्वसुलभ केंद्र होगा।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों… pic.twitter.com/6fgquCPBp5
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 30, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें