मप्र : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौंसर तहसील के विश्व प्रसिध्द चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक निर्माण की आधारशिला रखेंगे। महाकाल उज्जैन की तर्ज पर बनने जा रहे हनुमान लोक के स्वरूप को जानने क्षेत्र एवं प्रदेश के हनुमान भक्तों में उत्साह बना हुआ है। जामसांवली में हनुमान लोक निर्माण के बाद प्रदेश और देश के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और तीर्थक्षेत्र के साथ पर्यटन स्थल बनेगा।
मीडिया की माने तो, सुबह करीब 11 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान जामसांवली मंदिर पहुंचेगे। श्रीमूर्ति अभिषेक पूजन के पश्चात हनुमान लोक का भूमिपूजन करेंगे। जानकारी के अनुसार हनुमान लोक के लिए पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित कुल परिसर क्षेत्रफल 30 एकड़ का होगा। जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। भारतीय वास्तुकला की अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलेगी। मंदिर प्रशासन कार्यालय एवं भगवान हनुमान की भित्तिचित्रों और मूर्तियों वाली दीवार महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें