मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के नवगठित 56 वें जिले मैहर आएंगे। अपने चौथे कार्यकाल के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री का मैहर जिले में यह पहला दौरा होगा। मीडिया की माने तो, त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दर्शन कर मत्था टेकेंगे और फिर बंधा बैरियर के पास आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मैहर को मुख्यमंत्री कई सौगात भी देंगे। वे माता शारदा की ड्योढ़ी पर पहुंच कर मैहर जिला उन्हें समर्पित करेंगे।
सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार, मैहर जिले की अमरपाटन तहसील में पुलिस के नए अनुविभाग और शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी शासन ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। अभी तक मैहर जिले में एक ही पुलिस अनुभाग था लेकिन इस मंजूरी के बाद अब अमरपाटन पुलिस अनुभाग भी अस्तित्व में आ जायेगा। ये दोनो घोषणाएं सीएम ने रामनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें