मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। वे खुद मेट्रो में सवार हुए और गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक छह किलोमीटर का सफर किया। वे पायलट केबिन में भी पहुंचे। वहां खड़े होकर बाहर का नजारा देखा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है। इंदौर से एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है। इंदौर स्मार्ट शहर है। यह हाइटेक सिटी है। अब इंदौर ने टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर पूरा कर लिया है। मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति। सीएम शिवराज ने इस मौके पर मेट्रो प्रोजेक्ट एमडी मनीष सिंह को बधाई दी।
मीडिया की माने तो, सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मेट्रो का सफर सुगम, सुरक्षित, सुविधा पूर्ण और सस्ता है। यह सुंदर भी है और सस्टेनेबल भी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन किया। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मेट्रो केवल इंदौर तक नहीं रहेगी। हमारा संकल्प है कि 2028 के सिंहस्थ में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे। सीएम ने कहा कि इंदौर तेज गति से आगे बढ़ सके, इसके लिए इंदौर और आसपास के क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाया जाएगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें