हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल से दो दिवसीय दुबई का दौरा करेंगे। वह आज शिमला से दिल्ली के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे। इसके बाद वह दिल्ली से दुबई के लिए रवाना होंगे। प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में इन्वेस्टमेंट बढ़े, इस मकसद से मुख्यमंत्री का दुबई टूर तय किया गया है। मीडिया की माने तो, सीएम बनने के बाद सुक्खू का यह पहला विदेश दौरा है। दुबई में वह 2 दिन चलने वाली इन्वेस्टर मीट में भाग लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सुक्खू 14 व 15 दिसंबर को दुबई दौरे पर रहेंगे। उनहोंने कहा कि मैं और पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली सहित कुछ लोगों का प्रतिनिधिमंडल दुबई दौरे पर जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू हरित औद्योगिक निवेश लाने के लिए दुबई जाएंगे। जहां से 16 दिसंबर को स्वदेश लौटेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दुबई दौरे को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें