झारखंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है. CM हेमंत सोरेन भी उनके पिता के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जाता है कि शिबू सोरेन को कुछ साल पहले सांस की समस्याओं के कारण मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यूपीए के पहले कार्यकाल में कोयला मंत्री रहा था, लेकिन चिरूडीह हत्याकांड में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. उनके पिता शोभराम सोरेन की हत्या के बाद वे राजनीति में आए.
बता दें कि 1977 में शिबू सोरेन ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने उम्मीद की तरह जीत हासिल नहीं की थी. लेकिन 1980 में उन्हें सफलता मिली, फिर 1986, 1989, 1991 और 1996 में चुनाव जीते और 2004 में दुमका से लोकसभा के लिए चुने गए. शिबू सोरेन झारखंड के सीएम भी रह चुके हैं, और उनके बेटे हेमंत सोरेन अब इस पद पर हैं.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala