नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन किया। मीडिया की माने तो, शास्त्री पार्क में प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने कहा, मुझे बेहद खुशी है कि आज बुराड़ी में 2,000 मीट्रिक टन के सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन हुआ है। दिल्ली में जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े रहते हैं। यहां पर उस मलबे से ईंट टाइल बनाई जाएगी। ये देश का सबसे बड़ा प्लांट है, सबसे आधुनिक तकनीक ये बनाया गया है। दिल्ली में लगभग 6,500 टन मलबा रोज निकलता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने ये भी कहा कि एक ऐसा ही प्लांट ओखला में बनाने की दिल्ली सरकार की योजना है। यह प्लांट एक हजार टन का होगा। दिल्ली से जितना मलबा निकलेगा उस मलबा हम इस्तेमाल कर मार्बल और जरूरत की चीजें बनाएंगे। ये देश का सबसे बड़ा प्लांट है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें