मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के गायन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद बैठक में अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई फैसले लिए गए हैं।
मीडिया की माने तो, आज कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में विक्रम उत्सव व्यापार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस मेले में ऑटोमोबाइल पर छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिस प्रकार ग्वालियर मेला में ऑटोमोबाइल पर टैक्स में 50% की छूट दी जाती है, उसी प्रकार विक्रम उत्सव मेले में भी ऑटोमोबाइल पर टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में प्रमुख सचिव, खनिज एवं राजस्व द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन देखा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभागीय गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाए और राजस्व, गृह एवं खनिज विभाग की संयुक्त बैठक हो। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाकर… pic.twitter.com/lf5SbBRXuI
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 19, 2024
वहीं, आज मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अक्सर वर्षा काल में प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर गौमाता के बैठे रहने की घटनाएं सामने आती हैं। गौमाता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में प्रमुख सचिव, खनिज एवं राजस्व द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन देखा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभागीय गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाए और राजस्व, गृह एवं खनिज विभाग की संयुक्त बैठक हो। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, राजस्व को जनहित में अभियान संचालित कर जनता की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
सीएम डाॅ.मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का कार्य हुआ है, जिसके लिए प्रधानमंत्री जी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री जी के साथ ही श्री रामचंद्र भूमि न्यास का महती कार्य है। इस नाते न्यास भी बधाई का पात्र है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हमारी न्याय व्यवस्था का सभी सम्मान करते हैं। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्य प्रबल इच्छा शक्ति का उदाहरण भी है, जो हमारे सामने आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें