सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में (वीसी के माध्यम से) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केंद्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उद्घाटन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र का अवलोकन कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केन्द्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उज्जैन में शुभारंभ खगोल विज्ञान की दृष्टि से एक बड़ा कदम है। मैं प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करता हूं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- हमारे ग्रह, नक्षत्र, तारों की गणना से संबंधित भारतीय दृष्टिकोण को, उज्जैन में स्थापित वैदिक घड़ी ने समस्त विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि खगोल विज्ञान की दृष्टि से हजारों साल से उज्जैन का महत्व रहा है, उज्जैन की पहचान अब धार्मिक नगरी के साथ ही विज्ञान की नगरी के रूप में भी स्थापित होनी चाहिए”
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के बढ़ते कदम
केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में (वीसी के माध्यम से) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केंद्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उद्घाटन… pic.twitter.com/x2zkAlajHM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें