देहरादून: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में इस साल बड़ी बढोतरी हुई है, जिसको लेकर केंद्र के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आज अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए पैनल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजाना चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। यात्रियों को दर्शन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया जाए।
बता दें कि बैठक के दौरान सीएम धामी ने एसीएस आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने और सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्गों पर शासन के उच्च अधिकारी और पुलिस विभाग के आईजी स्तर के अधिकारियों को यात्रा के बेहतर संचालन के लिए लगातार फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए।
सीएम धामी ने अधिकारियों को मानसून सीजन में चारधाम यात्रा से संबंधित तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बरसात के दौरान चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा जिन जगहों पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, उन स्थानों पर लगातार साफ सफाई की जाती रहे और पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे।
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था के संबंध में राज्य के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। pic.twitter.com/rRhzLJQRLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
News & Image Source:@ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे