मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में नाबार्ड द्वारा आयोजित “स्टेट क्रेडिट सेमिनार” में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार को संबोधित भी किया।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून में नाबार्ड द्वारा आयोजित “स्टेट क्रेडिट सेमिनार” को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोधन करते हुए कहा कि, “स्टेट क्रेडिट सेमिनार में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।” प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ की भूमि से कहे कथन चरितार्थ हो रहें हैं। हम कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य कर रहे हैं। हम भी उनके उन्नयन के लिए कार्य कर रहे हैं। लखपति दीदी योजना, सशक्त उत्सव बहना योजना के तहत बैंकों से ऋण लेने को सरलीकरण बनाया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जरूरतमंद लोगों को ऋण और लोन आसानी से मिल सके इस दिशा में कार्य किए जाने चाहिए। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। रिवर्स पलायन के लिए बैंकों को भी कार्य करने की जरूरत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें