राजस्थान: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इससे पहले सीएम 23 जनवरी को जोधपुर आए थे। सीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी जोधपुर आ रहे है।
मीडिया की माने तो, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे। वे एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। समारोह में एम्स जोधपुर के अलावा एम्स नागपुर, बिलासपुर सहित अन्य एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें