CM योगी सरकार यूपी के विकास के साथ निवेश को बढ़ावा देने पर भी फोकस कर रही है। मीडिया की माने तो, आज CM योगी ने 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र और उद्यमियों को 252 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया है। CM योगी ने आज 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र और उद्यमियों को 252 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले उद्यमी मित्रों को सरकारी नौकरियों में उम्र में छूट के साथ जरूरी वेटेज दिया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM योगी ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है अब उद्यमियों से वसूली के लिए कोई गुंडा तो दूर राजनीतिक दल भी चुनावी चंदा नहीं मांगता होगा। उन्होंने उद्यमी मित्रों का आवाहन किया कि वह यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें। अब हर महीने मंडलायुक्त और डीएम के साथ उद्यमियों की बैठक की जाएगी और उसमें उद्यमी मित्र मौजूद रहे। वह उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराएं। CM योगी ने कहा कि श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थानों से पढ़ाई करने वाले इन युवाओं के पास अनुभव हासिल करने का अच्छा अवसर है और वह इसका बेहतर प्रयोग करें। उन्होंने उद्यमियों से किसी न किसी संस्थान को गोद लेकर युवाओं को ट्रेनिंग देने और हेल्थ एटीएम लगाने में सरकार की मदद करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें