मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के सुधार और उनकी सुविधाओं को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹2,310 करोड़ से अधिक के 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चाहे महाकुम्भ का आयोजन हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर की शुरुआत आपने हर चुनौती का सामना किया और आयोजनों को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आज के इस लोकार्पण और शिलान्यास का मकसद हमारी पुलिस को और बेहतर बनाना है।
वहीं सीएम योगी ने बुधवार को प्रदेश के 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 75 जनपदों में 1523 पुलिस थानों पर साइबर सेल, 18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने के साथ-साथ 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाइयों का भी शुभांरम्भ किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹2,310 करोड़ से अधिक के 144 निर्माण कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर 75 जनपदों के 1,523 पुलिस थानों में साइबर सेल, साइबर क्राइम पुलिस थाने, भ्रष्टाचार निवारण… pic.twitter.com/sYlcTIjSLN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 28, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें