मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में कुल 1782 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मीडिया की माने तो, इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से आपको बिना सिफारिश के नियुक्ति से लेकर जॉइनिंग तक का सफर तय करना पड़ा है राज्य सरकार की अपेक्षा है कि आप संवेदनशीलता जिम्मेदारी और जवाब देही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आप समय से कार्यालय जाए, वहां पूरी समय तक अपनी सेवाएं दें और फाइलों को डंप ना करें बल्कि उन्हें तेजी से निस्तारित करें। सीएम योगी ने आगे कहा कि आप पहले 10 वर्षों में जितनी ईमानदारी, लगन और मेहनत से काम करेंगे, आपके आगे की राह उतनी ही सुगम और सरल होगी। कार्यक्रम को ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने भी संबोधित किया।