मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम बघराजी और बरगी नगर में आदिवासी और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही आवासीय भू-अधिकार विकास पत्र का भी वितरण करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले दोपहर करीब 1:15 बजे जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री बघराजी में महिलाओं का महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे। उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाड़ली बहना गैस रिफिल योजना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें