आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 53,000 करोड़ से अधिक की प्रदेशव्यापी 14,375 अधोसंरचना और विकास परियोजनाओं का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुफा मंदिर में संत भवन का भूमि पूजन, भोपाल विकास प्राधिकरण की 6 परियोजनाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, न भूतो न भविष्यति। यह मध्यप्रदेश के लिए अद्भुत पल है, आज की तिथि इतिहास में दर्ज की जाएगी। आज मुझे कहते हुए गर्व है कि आज शानदार 5 लाख किलोमीटर की सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर हैं, मध्यप्रदेश में कभी केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होती थी। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में लगभग 67 हजार करोड़ के जल जीवन मिशन के काम चल रहे हैं, स्कूलों के क्षेत्र में तो क्रांति हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविंद्र भवन से कई कामों का राज्य स्तरीय वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया। विभाग अनुसार लोकार्पण के सबसे ज्यादा काम नगरीय विकास एवं आवास विभाग में 11 हजार 834 और भूमिपूजन के सबसे जयादा काम लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 838 हैं। इसमें मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्या ण्वं निशक्त जन कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, संसकृति एवं पर्यटन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्य शामिल हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें